नयी दिल्ली 06 मई, केन्द्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि केन्द्र और राज्य की सभी सरकारी सेंवायें डिजिटली उपलब्ध होनी चाहिये और इसलिए सरकार भारत को डिजिटली सशक्त राष्ट्र में बदलने की दिशा में काम करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी डिजिटली साक्षर बनाने पर जोर दे रही है। श्री प्रसाद ने राजधानी दिल्ली में द्वारिका में राष्ट्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) के अत्याधुनिक ग्रीन बिल्डिंग का उद्घाटन करने के मौके पर इस संस्थान से देश के हर राज्य में एक एनआईईएलआईटी शुरू करने की अपील करते हुये कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर ने लोगों को डिजिटली साक्षर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है और सरकार का लक्ष्य छह करोड़ लोगों को डिजिटली साक्षर बनाने का है। उन्होंने एनआईईएलआईटी के साथ ही इससे जुड़े सभी हितधारकों से लोगों को डिजिटली साक्षर बनाने के कार्यक्रम को मिशन मोड में शुरू करने की अपील की और कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसकी जिंदगी में आज सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने साइबर सुरक्षा का उल्लेख करते हुये कहा कि डिजिटल साक्षरता बढ़ने के साथ ही साइबर सुरक्षा के लिए भी दक्ष लोगों की माँग बढ़ जाती है और इस संस्थान को इस चुनौती से निपटने की दिशा में भी काम करना चाहिये। उन्होंने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम के तहत भी इस संस्थान को काम करना चाहिये और उसे हर राज्य में अपना एक संस्थान शुरू करना चाहिये। इस मौके पर इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी, स्थानीय सांसद प्रवेश साहिब सिंह और मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजीव मित्तल भी उपस्थित थे।
शनिवार, 6 मई 2017

सभी सरकारी सेवायें डिजिटली उपलब्ध हों : प्रसाद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें