नरसिम्हा राव ने बाबरी विध्वंस में हमें प्रत्यक्ष सहयोग दिया : वेदांती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मई 2017

नरसिम्हा राव ने बाबरी विध्वंस में हमें प्रत्यक्ष सहयोग दिया : वेदांती

narasimha-rao-gave-us-direct-support-in-babri-demolition-vedanti
अशोकनगर, 06 मई, बाबरी मस्जिद ढांचे के विध्वंस में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की भूमिका नकार खुद उसकी जिम्मेदारी लेने वाला बयान देने के बाद श्रीराम जन्मभूमि न्यास से जुड़े डॉ रामविलास वेदांती ने आज दावा किया कि इसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव ने प्रत्यक्ष सहयोग दिया था। श्री वेदांती ने यह सनसनीखेज दावा मध्यप्रदेश के अशोकनगर में मीडिया से चर्चा करते हुए किया। बाबरी ढांचा ढहाए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि श्री नरसिम्हा राव ने सेना नहीं भेजी, यदि वे चाहते तो सेना भेजकर हमें रोक सकते थे। उत्तरप्रदेश के ललितपुर जाते हुए पूर्व भाजपा सांसद श्री वेदांती कुछ देर के लिए अशोकनगर में रुके और यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और मीडिया से रूबरू हुए। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार लोकसभा, राज्यसभा में प्रस्ताव पारित कर कानून बनाकर मंदिर निर्माण करवाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2019 तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा। भारत की जनता को इसका विश्वास है। तीन तलाक के मामले में उन्होंने कहा कि ये मानवता का विरोध है, मानवीय मूल्यों की हत्या है। देश में आराजकता और भ्रष्टाचार दूर हो, यह सोचकर देश के 80 प्रतिशत मुसलमानों ने भाजपा को वोट दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: