दिल जीतने के सिद्धांत को भी याद रखें सेना प्रमुख: कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 30 मई 2017

दिल जीतने के सिद्धांत को भी याद रखें सेना प्रमुख: कांग्रेस

army-should-remeber-how-to-win-heart-congress
नयी दिल्ली 28 मई, कांग्रेस ने कश्मीर में घृणित युद्ध सम्बन्धी सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर उनका बचाव तो किया लेकिन साथ ही उन्हें यह भी याद दिलाया कि आतंकवाद विरोधी अभियानों में आम जनता का दिलोदिमाग जीतना भी सेना का मूलभूत सिद्धान्त रहा है । कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा कि सेना कश्मीर में जटिल स्थितियों में काम कर रही है और वह सेना प्रमुख की वेदना को समझ सकते हैं । भारतीय सेना को आतंकवाद विरोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है । दुनिया के आतंकवाद विरोधी अभियानों की संहिता में भारतीय सेना के अनुभवों को शामिल किया गया है । आतंकवाद विरोधी अभियानों में लोगों के दिल और दिमाग को जीतना भी भारतीय थल सेना के मूलभूत सिद्धान्त का हिस्सा रहा है । उल्लेखनीय है कि जनरल रावत के इस बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया है जिसमें उन्होंने कहा कि सेना को मानव कवच के इस्तेमाल समेत नये तरीके खोजने पडेंगे क्योंकि वह जम्मू कश्मीर में घृणित युद्ध का मुकाबला कर रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं: