नयी दिल्ली ,11 मई, उड़न परी पीटी ऊषा और दिग्गज एथलीट श्रीराम सिंह ने कहा है कि भारत 2024 के ओलंपिक में जरूर एथलेटिक्स में पदक हासिल करेगा। वर्ष 1984 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में सेकंड के 100 वें हिस्से से कांस्य पदक चूकने वाली पीटी ऊषा ने बुधवार रात यहां त्यागराज स्टेडियम में गेल इंडियन स्पीड स्टार सीजन दो के ग्रैंड फिनाले के अवसर पर कहा,“ हम हमेशा 400 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़ में अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं। इन स्पर्धाओं में हमारे पास पदक जीतने के अच्छे मौके हैं।” उड़न परी ने कहा,“ गेल इंडियन स्पीड स्टार के पहले सत्र में विजेता रही जिस्ना मैथ्यू ने पिछले अगस्त में रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था। मैं उम्मीद करती हूं कि 2020 के ओलंपिक में हमारा कोई एथलीट फाइनल में पहुंचेगा जबकि 2024 के ओलंपिक में हमारा एथलीट पदक जीत सकेगा।” वर्ष 1976 के मांट्रियल ओलंपिक में 800 मीटर दौड़ में भारत की तरफ से ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले श्रीराम सिंह ने भी इस अवसर पर कहा ,“ हम ओलंपिक में पदक के सबसे नजदीक 400 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़ में पहुंचे हैं। 100 और 200 मीटर फर्राटा में हमारे पास शुरुआती गति की कमी है जिससे हमे अमेरिकी और जमैका के फर्राटा एथलीटों का मुकाबला नहीं कर सकते।”
शुक्रवार, 12 मई 2017
2024 ओलंपिक में एथलेटिक्स पदक जीतेंगे : पीटी ऊषा
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें