बीसीसीआई और पीसीबी अपने रूख पर कायम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 मई 2017

बीसीसीआई और पीसीबी अपने रूख पर कायम

bcci-and-pcb-shared-their-states-positions
दुबई,29 मई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के शिष्टमंडल ने सोमवार को यहां मुलाकात की और अपने-अपने रूख को दोहराया, बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने बैठक के बाद एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा,“ दोनों बोर्डों के अधिकारी इस बैठक में मिले और उन्होंने अपनी-अपनी स्थिति को बताया। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और इसका परिणाम संबंधित बोर्डों के सदस्यों को बताया जाएगा।” इससे पहले भारत के खेल मंत्री विजय गोयल ने नयी दिल्ली में अपने बयान में कहा था कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद बंद नहीं हो जाता है पाकिस्तान के साथ भारत की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज संभव नहीं है और बीसीसीआई को भी इस मामले पर आगे बढ़ने से पहले सरकार से इजाजत लेनी होगी। भारत ने पाकिस्तान के साथ 2007 से ही कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। हालांकि वर्ष 2012-13 में पाकिस्तान ने भारत का संक्षिप्त दौरा किया था जिसमें तीन वनडे और दो ट्वंटी 20 मैच खेले गये थे। गत वर्ष भी आईसीसी के फ्यूचर्स टूर प्रोग्राम(एफटीपी) के हिसाब से पाकिस्तान को द्विपक्षीय सीरीज के लिये भारत की मेजबानी करनी थी जिससे भारत ने इंकार कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: