मधुबनी: बाबूबरही थानान्तर्गत भुपट्टी चौक के पास बस पलटने से एक की मौत , दर्जनों घायल । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 6 मई 2017

मधुबनी: बाबूबरही थानान्तर्गत भुपट्टी चौक के पास बस पलटने से एक की मौत , दर्जनों घायल ।

bus-accident-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह), बाबूबरही थानान्तर्गत भुपट्टी चौक के नज़दीक बस पलटने से एक बच्चे की मौत एवं दर्जनों यात्री घायल हो गये है । जिसमे अधिकाँश घायल की हालत नाजुक है । बता दे कि दरभंगा केसरी बस लौकहा तरफ़ से राजनगर मधुबनी के लिये आ रही थी । ज्यों ही भुपट्टी चौक के नज़दीक पेट्रोल पम्प के पास पहुँची उसी समय एक साइकल सवार को बचाने के कारण बस पलट गयी । बस पलटते हुए कई फीट दुर जा गिरी । जिसमे चार महीने के बच्चे की मौत मौके पर ही हो गयी , वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गये , जिसमे कई की हालत गंभीर है । घटना की सूचना मिलते ही बाबूबरही थाना दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर घायलों को स्थानीय निवासियों के मदद से नज़दीक के अस्पताल लें गये । जहाँ डाक्टरों ने गम्भीर रुप से घायल यात्री को मधुबनी रेफर कर दिया । बबूबरही थाना से बात की तो उन्होंने एक बच्चे के मौत की पुष्टि की है । वहीं स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया की बस में यात्रियों की संख्या हद से ज्यादा थी और बस की स्पीड भी बहुत ज्यादा थी ॥

कोई टिप्पणी नहीं: