कांग्रेस 2018 का कर्नाटक चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी : खड़गे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मई 2017

कांग्रेस 2018 का कर्नाटक चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी : खड़गे

congress-will-fight-2018-election-in-joint-leadership-khadge
बेंगलुरू, 14 मई, कांग्रेस नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने आज कहा कि उनकी पार्टी 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव ‘‘सामूहिक नेतृत्व’’ में लड़ेगी। यह पूछने पर कि क्या उनके नाम पर पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद के लिए विचार किया जा रहा है तो लोकसभा में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैंने इसके लिए आवेदन तक नहीं किया है।’’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस विधायक दल :सीएलपी: और हमारे आलाकमान के निर्णय के मुताबिक चीजें होंगी।’’ वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच राज्य कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कड़ा मुकाबला है। गृह मंत्री जी. परमेश्वर जहां पद पर काबिज रहने का प्रयास कर रहे हैं वहीं डी के शिवकुमार, एम बी पाटिल, एस आर पाटिल जैसे अन्य नेता भी दौड़ में बताए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: