देश और समाज के प्रति कर्तव्य से पीछे नहीं हटें : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 15 मई 2017

देश और समाज के प्रति कर्तव्य से पीछे नहीं हटें : मोदी

do-not-step-back-from-duty-towards-nation-and-society-modi
नयी दिल्ली 14 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों का आह्वान किया कि उन्हें राष्ट्र और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटना चाहिए। श्री मोदी ने एस्सल ग्रुप की स्थापना की 90 वीं वर्षगांठ पर इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश में अधिकारों के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए बडे बडे संघर्ष किये गये , सरकारों तक को उपर नीचे कर दिया गया लेकिन कर्तव्य की दिशा में इतना काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कर्तव्य भाव की कमी देखने में आई। एस्सल समूह द्वारा देश और समाज के निर्माण में योगदान के लिए आज शुरू किये गये डीएससी फाउंडेशन और सारथी अभियान का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समाज के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करने की बहुत बडी मिसाल है। एस्सल समूह द्वारा एकल विद्यालय व्यवस्था में दिये जा रहे योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि वर्ष 2022 तक इस तरह के विद्यालयों की संख्या एक लाख तक पहुंच जायेगी । उन्होंने देशवासियों का आह्वान किया कि अगले पांच वर्ष का लक्ष्य निर्धारित कर सभी को एकल विद्यालयों की संख्या 42 हजार से बढाकर एक लाख तक पहुंचानी है।

कोई टिप्पणी नहीं: