सभी को हो अपनी बात कहने का अधिकार : मलाइका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 5 मई 2017

सभी को हो अपनी बात कहने का अधिकार : मलाइका

everyone-has-the-right-to-say-their-thing-malaika
मुंबई 04 मई, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री मलायका अरोड़ा खान का कहना है कि लोकतांत्रिक समाज में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार होना चाहिये। मलाइका का मानना है कि समाज के नियमों का पालन करना चाहिए लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति को यह बताए कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आज के समय में हर किसी पर सभी की नजर होती है और इस बीच आपकी निजता खो गई है। हम एक लोकतांत्रिक समाज में रहते हैं और हम जो चाहते हैं, हमें वह कहने का अधिकार होना चाहिए। मलायका ने कहा आपको समाज के नियमों का पालन करना चाहिए, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि मुझे कोई निर्देश दे या बताएं। बिना दूसरों के निर्देश के मुझे अपनी जिंदगी कैसे जीनी चाहिए, मुझे अपने विचारों और अपनी सोच के साथ जीने का अधिकार होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: