मधुबनी/अंधराठाढी (मोo आलम ) अंधरा गोठ गांव में मंगलवार की रात रामविलास चौधरी के मवेशी व जलावन घर में आग लगने से दो बैंल समेत हजारो के सम्पति जल जाने की खवर है। प्राप्त जानकारी के मुताविक बंठू चौधरी के पुत्र रामविलाश चौधरी गांव से हटकर खेत खलीहान के पास मवेशी घर व जलावन घर बना कर रहता था । वीती रात को मवेशी घर में घूरा के चिगारी से आग लग गयी । घर के बरामदे पर सोये श्री चौधरी किसी तरह भागने में सफल रहे । आग की लपटे इतनी तेज थी की अपने बैंल को भी घर से निकाल नहीं सका । जव तक बीच बचाव करने ग्रामीण वहॉ पहुचते तब तक दोनो बैंल समेत दोनो घर जल कर स्वाहः हो गया था। किसान रामविलाश चौधरी के दौनो बैंल आग में झुलस कर मरजाने से पूरी तरह खेती वारी समाप्त होने की वात लेकर सारे दिन पूरे परिवार रोते रहे । स्थानीय मुखिया बीणादेवी पंसस देवचन्द्र कामत ने घटना की जानकारी होते ही मैके पर पहुच कर जायजा ली । पंसस ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय थाना व अंचल अधिकररी को दी । चौकीदार के सिवा अव तक कोई अधिकारी किसान का हाल पुछने तक नहीं पहुंचा था।
शुक्रवार, 5 मई 2017
मधुबनी : अग्नि काण्ड में दो घर समेत दो बैल जल कर राख ।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें