मधुबनी : स्कूलों के समायोजन में हेरा फेरी का आरोप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 24 मई 2017

मधुबनी : स्कूलों के समायोजन में हेरा फेरी का आरोप

  • बगल के विद्यालय को छोड़ गाँव से दुर विद्यालय में समायोजन की तैयारी ।

fraud-in-school-shifting-madhubani
मधुबनी , दिनेश सिंह -प्रखण्ड राजनगर के अंदर पंचायत सुगौना दाक्षिण के चपाही गाँव में नवसृजित प्रा० वि० मुस्लिम टोल भूमि के अभाव में दूसरे नजदीक के विद्यालय में समायोजन होना है, जिसमे नजदीक के विद्यालय में समायोजन का चिट्ठी नहीं बना कर दूसरे बिद्यालय के नाम ( प्रा० वि० चपाही प० ) से बना दिया गया है । जबाकि मुस्लिम टोला से बिल्कुल सटा हुआ प्रा०वि० चपाही अ०जा० है ! प्रा०वि०चपाही प० महादेव मंदिर, काली मंदिर एवं बजरंगवली मंदिर प्रांगण में ही आता है । इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश हेै जबकि मुस्लिम टोला 09 नम्बर वार्ड में है और उसी वार्ड में प्रा० वि० चपाही अ० जा० है, उसमें विद्यालय का समायोजनन ना करके प्रा० वि० चपाही प० के नाम चिट्ठी निकालना राजनिति से प्रेरित लग रहा है । गामीणों का आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकरी कार्यालय में दिया जा चुका है , जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी राजनगर सतीश चंद्र झा , मुखिया सुजनकाँत ठाकुर , उप मुखिया गिरीन्द्र मोहन मिश्र , पंचायत समिति दुर्गा देवी ,एवं अन्य ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये हैं । लेकिन पदाधिकारी किसी प्रकार का कार्यवाही करने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं । जब इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकरी रमाश्रय प्रसाद से बात की तो उन्होंने राजनगर शिक्षा पदाधिकरी , मुखिया एवं अन्य के द्वारा दिया गया आवेदन से अनभिज्ञता प्रकट की । जब आवेदन प्राप्त होने की जानकारी उनको दी गई तो उन्होंने कहा कि जब ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया है तो ग्रामीणों के इच्छा अनुसार बच्चों के सुविधानुसार ही उक्त विद्यालय का समायोजन किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: