जीएसटी एक जुलाई से हर हाल में होगा लागू - राजस्व सचिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मई 2017

जीएसटी एक जुलाई से हर हाल में होगा लागू - राजस्व सचिव

gst-will-be-implemented-from-1st-july-in-any-case-says-revenue-secretary
सूरत 06 मई,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी माने जाने वाले गुजराती संवर्ग के अधिकारी सह केंद्रीय राजस्व सचिव हसमुख अढिया ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली (जीएसटी) को एक जुलाई से हर हाल में लागू किया जाएगा।  श्री अढिया ने वस्त्र उद्योग को जीएसटी प्रणाली से आगामी एक जनवरी तक बाहर रखने की मांग को भी विनम्रतापूर्वक ठुकराते हुए कहा कि वैधानिक कारणों से सरकार ऐसा नहीं कर सकती। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में यहां जीएसटी पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आये श्री अढिया ने यह भी दावा किया कि कुछ सर्वेक्षणों के अनुसार जीएसटी के लागू होने से आर्थिक वृद्धि दर में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के चार प्रतिशत तक की बढोत्तरी आयेगी और यह शीघ्र ही 12 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। जीएसटी प्रणाली एक सरल कर प्रणाली है जिसके लागू होने से सभी को फायदा होगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। अब इसे लागू करने में किसी भी हालत में विलंब नहीं किया जाएगा और यह हर हाल में एक जुलाई से लागू हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने सूरत के उद्योगपतियों और व्यापारियों विशेष रूप से यहां के हीरा और कपडा उद्योग से जुडे लोगों की जीएसटी से जुडी शंकाओं का समाधान भी किया। चैंबर के अध्यक्ष बी एस अग्रवाल ने इस अवसर पर श्री अढिया से इन दोनो उद्योगों को जीएसटी प्रणाली की उच्च कर श्रेणी में नहीं रखने की अपील भी की। 

कोई टिप्पणी नहीं: