मधुबनी : पारा 38 के पार: गर्मी से लोग परेशानन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 मई 2017

मधुबनी : पारा 38 के पार: गर्मी से लोग परेशानन

hot-madhubni-38-degree
मधुबनी -: ‘भरी दोपहरी जेठ की छाहों, चाहत छाह’ वाली उक्ति को चरितार्थ करते चमड़ी जला देने वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया हैं. सोमवार को तो सुबह होते ही सूर्य देव की प्रखर किरणों ने लोगों को इस बात का एहसास करा दिया था कि आज की गर्मी परवान चढने वाली होगी. दिन जैसे—जैसे चढ़ता गया गर्मी से जनमानस की परेशानी भी बढ़ती गई. दोपहर होते—होते पारा 38 डिग्री के पार चला गया. बाजार सुनसान और सड़कें वीरान दिखने लगीं. चमड़ी जला देने वाली धूप तथा उमस भरी गर्मी से यूं तो लोग विगत करीब तीन—चार दिनों से परेशान हैं. परंतु आज के दिन को लोग यहॉ इस मौसम का सबसे गर्म दिन बता रहे हैं. करीब दस बजे दिन तक चलने वाली हवा भी दोपहर बाद थम सी गई है. इधर विगत कुछ समय से दिन और रात के तापमान में हो रहे अप्रत्याशित उतार चढ़ाव के कारण लोगों में सर्दी, खांसी, ज्वर के कारण बीमार होने के मामलों में भी इजाफा हुआ है. स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में इस तरह के मरीजों की बहुतायात संख्या इन दिनों देखी जा रही है. दैनिक मजदूरी के कामों में लगे दिहाड़ी मजदूर तक काम पर जाने से परहेज बरत रहे हैं. बाजार में सड़कों पर भी दिन के दस बजते—बजते लोगों की आवाजाही कम हो जा रही है. शादी ब्याह का समय होने के कारण टेंट वाले मजदूर,खाना पकाने वाले कारीगर एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देने में लगे लोग परेशान दिख रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: