मधुबनी -: ‘भरी दोपहरी जेठ की छाहों, चाहत छाह’ वाली उक्ति को चरितार्थ करते चमड़ी जला देने वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया हैं. सोमवार को तो सुबह होते ही सूर्य देव की प्रखर किरणों ने लोगों को इस बात का एहसास करा दिया था कि आज की गर्मी परवान चढने वाली होगी. दिन जैसे—जैसे चढ़ता गया गर्मी से जनमानस की परेशानी भी बढ़ती गई. दोपहर होते—होते पारा 38 डिग्री के पार चला गया. बाजार सुनसान और सड़कें वीरान दिखने लगीं. चमड़ी जला देने वाली धूप तथा उमस भरी गर्मी से यूं तो लोग विगत करीब तीन—चार दिनों से परेशान हैं. परंतु आज के दिन को लोग यहॉ इस मौसम का सबसे गर्म दिन बता रहे हैं. करीब दस बजे दिन तक चलने वाली हवा भी दोपहर बाद थम सी गई है. इधर विगत कुछ समय से दिन और रात के तापमान में हो रहे अप्रत्याशित उतार चढ़ाव के कारण लोगों में सर्दी, खांसी, ज्वर के कारण बीमार होने के मामलों में भी इजाफा हुआ है. स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में इस तरह के मरीजों की बहुतायात संख्या इन दिनों देखी जा रही है. दैनिक मजदूरी के कामों में लगे दिहाड़ी मजदूर तक काम पर जाने से परहेज बरत रहे हैं. बाजार में सड़कों पर भी दिन के दस बजते—बजते लोगों की आवाजाही कम हो जा रही है. शादी ब्याह का समय होने के कारण टेंट वाले मजदूर,खाना पकाने वाले कारीगर एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देने में लगे लोग परेशान दिख रहे हैं.
मंगलवार, 23 मई 2017
मधुबनी : पारा 38 के पार: गर्मी से लोग परेशानन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें