गैर आदिवासी को ही मुख्यमंत्री बनाना था तो झारखंड का गठन क्यों : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 मई 2017

गैर आदिवासी को ही मुख्यमंत्री बनाना था तो झारखंड का गठन क्यों : नीतीश

if-non-tribal-chief-minister-then-why-jharkhand-was-formed-says-nitish
रांची 17 मई, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने झारखंड में गैर आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर तंज कसते हुए आज कहा कि यदि ऐसा ही करना था तो अलग राज्य झारखंड का गठन क्यों किया गया। श्री कुमार ने यहां मोरहाबादी मैदान में आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे आश्चर्य हुआ जब यहां पहली बार गैर आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया। हालांकि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन जब गैर आदिवासी को ही मुख्यमंत्री बनाया जाना था तो अलग राज्य झारखंड का गठन क्यों हुआ, तब तो यह बिहार में ही ठीक था।” हालांकि उन्होंने कहा कि उनके मन में यहां के मुख्यमंत्री के लिए कोई द्वेष नहीं है और न ही कोई दुराग्रह। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने झारखंड गठन का समर्थन किया लेकिन अब उन्हें लगता है कि झारखंड की पहचान के साथ छेड़छाड़ की गयी है। उन्होंने छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) एवं संताल परगना काश्तकारी (एसपीटी) अधिनियम में छेड़छाड़ के किसी भी प्रयास की निंदा करते हुए कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा क्योंकि यह आदिवासियों की अस्मिता से जुड़ा मामला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी लोगों के सम्मिलत प्रयास से इसे हासिल किया गया था । 

कोई टिप्पणी नहीं: