इसरो का सबसे शक्तिशाली रॉकेट जीएसएलवी-मार्क-3 पांच जून को होगा लांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 31 मई 2017

इसरो का सबसे शक्तिशाली रॉकेट जीएसएलवी-मार्क-3 पांच जून को होगा लांच

in-a-game-changer-mission-isro-to-launch-its-powerful-rocket-gslv-mk-iii-on-june-5
चेन्नई, 30 मई, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने सबसे भारी और शक्तिशाली भारतीय संचार उपग्रह जीएसएलवी मार्क-3 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केन्द्र से पांच जून को छोड़ेगा। इसरो द्वारा निर्मित यह अब तक का सबसे वजनी रॉकेट है, जिसका वजन 3,136 किलो है। इस रॉकेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रॉकेट के मुख्य और सबसे बड़े क्रायोजेनिक इंजन को इसरो के वैज्ञानिकों ने भारत में ही विकसित किया है। इसे पांच जून को शाम पांच बजकर 28 मिनट पर लांच किया जाएगा। अंतरिक्ष तकनीक में बड़ा बदलाव लाने वाले मिशन के तौर पर देखे जा रहे जीएसएलवी मार्क-3 के सफल परीक्षण के साथ ही अब भारत दूसरे देशों पर निर्भर हुए बिना बड़े उपग्रहों का देश में ही प्रक्षेपण कर सकता है। इसरो के सूत्रों ने बताया कि जीएसएलवी- मार्क 3 की चार टन के उपग्रह को ले जाने की क्षमता है।

कोई टिप्पणी नहीं: