भारत एशियाई खेलों की करेगा दावेदारी: गोयल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 25 मई 2017

भारत एशियाई खेलों की करेगा दावेदारी: गोयल

/india-to-bid-for-asian-games-in-futur-goyal
नयी दिल्ली, 24 मई, केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) के अध्यक्ष एन रामचंद्रन से बुधवार को मुलाकात करने के बाद एेलान किया कि भारत भविष्य में एशियाई खेलों और बीच एशियाई खेलों की मेजबानी के लिये दावेदारी करेगा। गोयल ने अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा“ भारत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिये प्रतिबद्ध है। हम 2026 के एशियाई खेलों और 2019 के बीच एशियाई खेलों की मेजबानी के लिये गंभीर हैं और भविष्य में हम इनकी दावेदारी करेंगे।” आईओए के अध्यक्ष रामचंद्रन ने खेल मंत्री से उनके मंत्रालय में मुलाकात की। इस अवसर पर खेल सचिव इंजेटी श्रीनिवास और संयुक्त सचिव (खेल) इंदर धमीजा भी मौजूद थे। रामचंद्रन ने इस मुलाकात के दौरान खेल मंत्री को सुझाव दिया कि एशियाई ओलंपिक परिषद का क्षेत्रीय कार्यालय यहां खोला जाए और एशियाई खेलों तथा बीच एशियाड जैसे बहुराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की जाए। खेल मंत्री गोयल ने इन बातों पर सहमति जताई और फिर बाद में अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा“ हम खेलों को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध हैं और इसके लिये हम इन दो बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी करेंगे।”

कोई टिप्पणी नहीं: