पश्चिम में हिंदी फिल्मों को लेकर है रूढ़िवादी सोच : प्रियंका चोपड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 मई 2017

पश्चिम में हिंदी फिल्मों को लेकर है रूढ़िवादी सोच : प्रियंका चोपड़ा

indian-cinema-in-western-nation-priyanka-chopra
न्यूयॉर्क, 29 मई, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि भारतीय फिल्म उद्योग के बारे में पश्चिम में अब भी ‘‘बड़ी रूढ़ियां’’ मौजूद हैं और भारत में मुख्यधारा से कई कलाकारों को लंबे समय से बनी इन धारणाओं को धीरे-धीरे तोड़ने की जरूरत है। प्रियंका ने  एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘भारत, हिंदी फिल्मों के बारे में बड़ी रूढ़िवादी सोच है। अब और जागरूकता फैलाने की जरूरत है क्योंकि हिंदी फिल्मों का एक बड़ा उद्योग है लेकिन रूढ़ियां अब भी मौजूद हैं।’’ ‘‘क्वांटिको’’ स्टार ने कहा कि लोग भारतीय कलाकारों से उम्मीद करते है कि उन्हें अंग्रेजी का ज्ञान ना हो, यहां तक कि वे अभिनय ना जानते हो और वे सिर्फ उनसे नाचने की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इन रूढ़ियों से आपको हमेशा लड़ना होता है और मुझे लगता है कि लोगों को शिक्षित करके और यह बताकर कि भारतीय कलाकार यह कर सकते हैं, इन रूढ़ियों को तोड़ा जा सकता है।’’ प्रियंका ने कहा कि उन्हें टीवी धारावाहिक ‘‘क्वांटिको’’ में देखकर लोगों ने उनकी हिंदी फिल्में देखी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें यह समझ आया कि हिंदी फिल्में केवल गाने और नाचने वाली नहीं हैं।’’ भारत में इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म ‘‘बेवॉच’’ में खलनायिका विक्टोरिया लीड्स की भूमिका निभाने वाली प्रियंका ने कहा कि वैश्विक मनोरंजन में विभिन्नता समय की जररत है। यह विभिन्नता ना केवल भूमिकाओं में बल्कि अभिनेता : अभिनेत्रियों में भी होनी चाहिए। प्रियंका ने कहा कि वह जेम्स बॉन्ड का किरदार किसी महिला को निभाते हुए या किसी भारतीय अभिनेता को ‘‘भारतीय होने के ठप्पे के बगैर और सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर’’ एक सुपरहीरो फिल्म में देखना चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं: