जिंदल के खिलाफ कोयला मामला: पांच नए आरोपियों के खिलाफ अंतरिम जमानत बढ़ाई गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 मई 2017

जिंदल के खिलाफ कोयला मामला: पांच नए आरोपियों के खिलाफ अंतरिम जमानत बढ़ाई गई

intrim-bail-extended-against-five-accused-of-coal-scam
नयी दिल्ली 4 मई, दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के नेता एंव उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य के खिलाफ कोयला घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से दायर पूरक आरोपपत्र में जिन पांच नए आरोपियों के नाम दर्ज हैं, आज उनकी अंतरिम जमानत को 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया। विशेष सीबीआई जज भरत पराशर ने आरोपियों को इस आधार पर राहत दी कि सीबीआई ने अभी तक इन्हें सभी दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए हैं। इन आरोपियों में जिंदल स्टील के सलाहकार आनंद गोयल, गुड़गांव की ग्रीन इन्फ्रा के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मादरा, निहार स्टॉक्स लिमिटेड के निदेशक बीएसएन सूर्यनारायण, मुंबई के केई इंटरनेशनल के मुख्य वित्तीय अधिकारी राजीव अग्रवाल और मुंबई के एस्सार पावर लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुशील कुमार मारू के नाम शामिल हैं। अदालत ने मामले से जुड़े दस्तावेज दिए जाने में देरी पर कड़ी आपत्ति जताई और सीबीआई में एसपी रैंक के अधिकारी से इस मामले में निजी तौर पर गौर करने के लिए कहा।


कोई टिप्पणी नहीं: