पटना 24 मई, मेडिकल की पढ़ाई में पीजी, एमडी और एमएस में दाखिले के लिए काउंसिलिंग के दौरान सोमवार को छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज पटना मेडिकल कॉलेज (पीएमसीएच), नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसीएच) और दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसीएच) के जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया । जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार के कारण पीएमसीएच, एनएमसीएच और डीएमसीएच में आपातकालीन सेवा पर असर पड़ा है। वहीं, पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. दीपक टंडन ने कहा कि कार्य बहिष्कार के बावजूद इमरजेंसी और ओपीडी में मरीजों का सामान्य दिनों की तरह ही इलाज हुआ। उधर जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार यादव ने सरकार से फर्जी प्राथमिकी को वापस लेने, लाठीचार्ज के लिए जिम्मेवार अधिकारियों-पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि जब तक गिरफ्तार छात्रों की रिहाई नहीं होती हैं, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो जूनियर डॉक्टर अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जायेंगे ।
गुरुवार, 25 मई 2017

बिहार : जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, मरीज रहे परेशान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें