विधायक हाउसिंग को-ऑपरेटिव पर राजद का कब्जा, आवंटन में हुई धांधली : सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 मई 2017

विधायक हाउसिंग को-ऑपरेटिव पर राजद का कब्जा, आवंटन में हुई धांधली : सुशील मोदी

lalu-captured-mla-co-opretive-sushil-modi
पटना 24 मई, बिहार में ‘मॉल- मिट्टी-जमीन’ घोटाले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार पर पिछले करीब 55 दिनों से आरोपों की बमबारी कर रहे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज श्री यादव के खिलाफ एक और मोर्चा खोलते हुये कहा कि विधायक हाउसिंग को-आॅपरेटिव पर राजद के वर्षों से बरकरार कब्जे के कारण ही इसके तहत प्लॉटों के हुये आवंटन में जबरदस्त धांधली हुई है। श्री मोदी ने यहां कहा कि विधायक हाउसिंग को-आपरेटिव पर राजद के सदस्यों ने वर्षों से कब्जा बना रखा हैं ताकि आवंटन में जो बड़े पैमाने पर धांधली हुई है उस पर पर्दा डाला जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से को-आपरेटिव की समिति को तत्काल भंग कर प्रशासक नियुक्त करने और आवंटन से संबंधित तमाम दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग की। भाजपा नेता ने कहा कि को-आपरेटिव के वर्तमान अध्यक्ष को अब तक के तमाम आवंटियों की सूची जारी करनी चाहिए और बताना चाहिए कि पटना में मकान रहते कितने लोगों को प्लाॅट आवंटित किया गया, कितने को एक से अधिक प्लाॅट दिये गये तथा किन-किन लोगों ने नियमों का उल्लंघन कर आवंटित प्लाॅट का आवासीय के बजाय व्यावसायिक इस्तेमाल किया है। 


कोई टिप्पणी नहीं: