मधुबनी : एक बेटी के नाम से गाँव का नाम हुआ रौशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 31 मई 2017

मधुबनी : एक बेटी के नाम से गाँव का नाम हुआ रौशन

madhubani-daughter-neha-kumari-topper-in-board
मधुबनी (दिनेश सिंह) - एक गाँव ऐसा जहाँ कभी जमींदारो के बड़े बड़े बागानों के लिये पहचाने जाते थे । परंतु आज गाँव की एक बेटी के नाम से इस गाँव का पहचान एवं नाम रौशन हुआ है । मै बात कर रहा हूँ , राजनगर प्रखंड अन्तर्गत पटवारा दक्षिण पंचायत के महराजगंज गाँव की । जहाँ की बेटी ने बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 मॆ राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहरा दिया है । वो बेटी है नेहा कुमारी । सुमन कुमार मिश्र की सुपुत्री नेहा कुमारी ने बताया कि मैने कभी सोचा भी नहीँ था कि वो टॉप करेगी। उम्मीद की थी कि अच्छे नम्बरों से पास करूँगी , परंतु टॉपर बनना एक तरह से सरप्राइज है । उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने चाचा भगीरथ मिश्र एवं दादी को दिया । नेहा कुमारी ने इंटरमीडिएट कला की परीक्षा  मॆ 81.4 प्रतिशत अंको के साथ पास कर एक नयी उपलब्धि हासिल की है । उनसे पूछा कि आगे वो क्या करना चाहती है तो हँसते हुए जवाब दी कि आगे वो यहीं से पढाई करना चाहती है । क्योंकि लड़कियों के लिये बाहर जाकर पढ़ाई करना  महफूज़ नहीँ रहा । वो शिक्षिका बनना चाहती है । वो कहती है की शिक्षक बनकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दूँगी । उन्होने कहा कि बच्चों मॆ लगन और मेहनत हो तो कोई भी मुकाम पाया जा सकता है । लड़कियां किसी से कम नहीँ होती । दृढ़ संकल्प हो तो लड़कियों कूछ भी कर सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं: