मधुबनी : शराब को लेकर थानाध्यक्षने की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 मई 2017

मधुबनी : शराब को लेकर थानाध्यक्षने की बैठक

madhubani-thana-meeting-liquor-ban
मधूबनी/अंधराठाढी (मोoआलम अंसारी) स्थानीय थाना परिसर में मद्य-निषेद को लेकर पंचायत प्रतिनिधियो के साथ शनिवार को एक बैठक आहुत की गयी। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने की। राज्य सरकार गृह विभाग की पत्र के हवाले देते हुये बैठक कों सेबोधित करते हुये कहा कि पंचायत के किसी भी गांव या टोले में शराव विक्री या शराव पीने पर पूर्ण पावंदी है। इसके वावजूद भी यदा कदा इस तरह की शिकायते मिलती रही हैं । शराव बंदी में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियो के सहयोग के बगैर संभव नही है।  जानकारी होते ही इसकी सूचना थाना को मिलनी चाहिये ताकि शराव पीने वालो या शराव कारोवारी के विरूद्ध समुचित कारवाई हो सके । बैठक में गौड गांव में शराव के अवैध करोवार अब भी चलाने की वात कही गयी ।शराव बनाने के आरोप में अब तक गौड गांव से कई ठिकानो को नष्ट किया जा चुका है। आधे दर्जन से अधिक लोग जेल भी जा चुके है। वहीं पूर्व प्रमुख अनील चौधरी ने बाबूबरही और अंधराठाढी के सीमा पर अवस्थित कई गांवो में अबैध शराव के कारोवार होने की वात कही । पंसस अजमेरी खातून ने थाना के नाक के नीचे शराव के अवैध करोवार फलने फूलने की भी आरोप लगायी । उन्होने थाना के मिली भगत से ही शराव के कारोवार चलाने का आरोप मढ दी । वैठक में अंचल अधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्र,जीप सदस्य शुभंकर झा, मदन झा, राजद अध्यक्ष जयवीर यादव, पूर्व मुखिया राधेश्याम राय, उपप्रमुख मो मोतीउर रहमान ,पूर्व प्रमुख मो वसीम अहमद, पंसस दंवचन्द्र कामत, पूर्व जीप सदस्य हरिमोहन मंडल, राजद नेता महेन्द्र यादव, मो तैयव रजा अंसारी ,मो जियाउददीन , पूर्व सरपंच मो जव्वार, राम विलाश वांतर महेन्दर पंडित, मुखिया सज्जन ठाकुर , इंदूनाथ झा, रामाशीष मंडल,राम प्रसाद मंडल, सूरज महतो , समेत दर्जनो पंचायत प्रतिनिधियो ने भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: