मोदी ने दिया उच्च स्तरीय दल बिहार भेजने का आश्वासन : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 28 मई 2017

मोदी ने दिया उच्च स्तरीय दल बिहार भेजने का आश्वासन : नीतीश

modi-assure-bihar-nitish-kumar
नयी दिल्ली 27 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में गंगा नदी में गाद की समस्या के अध्ययन और समाधान के लिए 10 जून से पहले एक उच्च स्तरीय दल वहां भेजने का आश्वासन दिया है । श्री कुमार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं कहा कि फरक्का बराज के कारण बिहार में गंगा नदी में जमा हो रही गाद को लेकर उन्होंने श्री मोदी से जल संसाधन मंत्रालय और नौवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का दल को राज्य में भेजने का अनुरोध किया ताकि वे इसका अध्ययन और समाधान कर सके । उन्होंने 10 जून के पहले यह दल भेजने का आग्रह किया ताकि मानसून आने के पूर्व समस्या का सही तरीके से अध्ययन हो सके । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 10 जून के पहले यह दल भेजने का आश्वासन दिया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान गंगा नदी में कटाव और बाढ सुरक्षा पर 1000 करोड रूपये खर्च किये जा चुके हैं । उन्होंने कहा कि उनका जन्म गंगा के किनारे हुआ है और इससे उनका भावनात्मक लगाव है जिसके कारण उसकी अविरलता को लेकर वह चिन्तित हैं । श्री कुमार ने कहा कि इस मुद्दे को पहले भी केन्द्र सरकार के साथ उठाया गया था और अब फिर तमाम दस्तावेज सौंपे गये हैं । बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भी एक पत्र दिया गया हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: