शिवराज अन्य राज्यों को भी भेजें नर्मदा संरक्षण कार्ययोजना : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 मई 2017

शिवराज अन्य राज्यों को भी भेजें नर्मदा संरक्षण कार्ययोजना : मोदी

modi-to-send-other-states-to-narmada-protection-action-plan-modi
अमरकंटक (मध्यप्रदेश), 15 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश में 'नमामि देवी नर्मदे' - नर्मदा सेवा यात्रा के समापन समारोह में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए जो कार्ययोजना बनाई है, उसे वे सभी राज्यों को भेजें। यात्रा के समापन समारोह में शिरकत करने के लिए नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अनूपुपर जिले के अमरकंटक आए श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा - मैंने कार्ययोजना पढ़ी है, इसमें हर किसी के लिए काम है, हर जगह के लिए काम है, ये किताब प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का तरीका बताती है, मुख्यमंत्री इसे सभी राज्यों को भेजें। - उन्होंने इस कार्ययोजना को 'परफेक्ट डॉक्यूमेंट ऑफ फ्यूचर विजन' बताया। नर्मदा के प्रवाह को पौधों का प्रसाद बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि नर्मदा संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश ने करोड़ों पौधे लगाने का जो कार्य हाथ में लिया है, उसे आने वाली पीढियां याद करेंगी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति एक साल के बारे में सोचता है, वह अनाज बाेता है, और जो कई सालों के बारे में विचार करता है, वह फलदार पौधे लगाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: