नयी दिल्ली, 29 मई, वित्त मंत्री अरण जेटली अगले सप्ताह पेरिस जाएंगे जहां वह आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन :ओईसीडी: के बहुपक्षीय करार पर दस्तखत करंेगे। इस करार का मकसद बहुराष्ट्रीय कंपनियांे द्वारा सीमापार कर चोरी पर अंकुश लगाना है। जेटली की तीन दिन की यह यात्रा सात जून से शुरू हो रही है। जेटली ओईसीडी मंत्रिस्तरीय परिषद की बैठक में भी शामिल होंगे। बैठक में ओईसीडी के मंत्री और भागीदार देश इस मुद्दे पर विचार विमर्श करंेगे। कंेद्रीय मंत्रिमंडल ने इसी महीने ओईसीडी के साथ बहुपक्षीय समझौते पर दस्तखत की अनुमति दी है। यह संधि आधार क्षरण और मुनाफा हस्तांतरण :बीईपीएस: से निपटने के लिए ओईसीडी-जी20 बीईपीएस परियोजना का नतीजा है। बहुराष्ट्रीय कंपनियांे द्वारा कर योजना रणनीति के जरिये कर नियमांे में कमियांे का लाभ उठाया जाता है। इस तरह की रणनीति के जरिये कंपनियां अपने मुनाफे को कृत्रिम तरीके से कम कर या बिना कर वाले गंतव्यांे को स्थानांतरित कर सकती हैं। दुनिया के 100 से अधिक देशों ने इस बहुपक्षीय साधन पर बातचीत पूर कर ली है और इससे संबंधित संधि पर पेरिस में सात जून को औपचारिक तौर पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। इसमें प्रत्येक देश को यह भी विकल्प दिया गया है कि प्रत्येक देश कर संधि में प्रावधान का चयन कर सकता है। इस करार पर दस्तखत के अलावा जेटली 7 और 8 जून को ओईसीडी की मंत्रिस्तरीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे।
मंगलवार, 30 मई 2017
अगले सप्ताह पेरिस जाएंगे जेटली, कर अपवंचना को लेकर ओईसीडी करार पर करेंगे दस्तखत
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें