आईसीजे ने मेरिट और क्षेत्राधिकार के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं दिया: अजीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 मई 2017

आईसीजे ने मेरिट और क्षेत्राधिकार के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं दिया: अजीज

no-icj-pronouncement-on-issues-of-merit-jurisdiction-in-jadhav-case-says-aziz
इस्लामाबाद, 20 मई, अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) द्वारा पाकिस्तान में फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक को अंतिम निर्णय लिये जाने तक सजा पर रोक लगाये जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने आज कहा कि आईसीजे ने सिर्फ अंतिम निर्णय आने तक कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाये जाने को कहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीत ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह ध्यान देने योग्य है कि अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत ने योग्यता और क्षेत्राधिकार के मुद्दों पर कोई निर्णय नहीं दिया है।” पाकिस्तानी अखबार ‘डान’में आज प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार श्री अजीज ने कहा कि मौत की सजा को लेकर अंतरराष्ट्रीय अदालत ने सिर्फ फांसी दिये जाने पर रोक लगायी है। इस अदालत ने ऐसे मामलों में हमेशा ही सजा पर स्थगन आदेश दिये हैं। श्री अजीज यहां कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाये जाने के आदेश पर पत्रकारों के सवाल का जबाव दे रहे थे। जाधव को जासूसी किये जाने के आरोप में बलूचिस्तान इलाके से तीन मार्च 2016 को गिरफ्तार किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: