औद्यागिक प्लाटोें के लिये आवेदन आनलाइन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 मई 2017

औद्यागिक प्लाटोें के लिये आवेदन आनलाइन

online-application-for-industrial-plot
चंड़ीगढ़ . 24 मई , हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक सम्पदाओं तथा औद्योगिक मॉडल टाउनशिप में 1718 औद्योगिक प्लाटों के आबंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। निगम के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि यूवी गुरुग्राम फेज-4 में एक प्लाट तथा गुरुग्राम फेज-6 में 10.आईएमटी मानेसर में 12. आईई कुंडली फेज 1 से 5 में 12. फूड र्पा राई फेज 1 व 2 में 43. आईई राई फेज 1.2 तथा आईआईडीसी फेज 1 में 61. प्रौद्योगिकी पार्क राई में दो और आईई बहादुरगढ़ में 18 प्लाट उपलब्ध हैं। प्रवक्ता के अनुसार आईजीसी साहा फेज-1 में 68. फू ड पार्क साहा फेज-1 में 22. आईई फरीदाबाद सेक्टर 59 में एक.आईई फरीदाबाद फ्लेटिड फैक्टरी सैक्टर 59 में 20. आईएमटी फरीदाबाद में 217. आईईए टोहाना में 13. आईई जीद में दो. आईई नरवाना में 165. अनौपचारिक सेक्टर नारनौल में चार . आईई बरवाला फेज-1 में एक. आईई पानीपत में 310 और पानीपत टैक्सटाइल हब में पांच प्लाट उपलब्ध हैं। प्रवक्ता ने बताया कि आईएमटी बावल में 157. आईएमटी रोहतक 38. आईई सिरसा 10, आईई बडी में 197. आईई मानपुर फेज-1 व 2 में 292. आईई करनाल 13. आईई करनाल एक्सटेंशन में 22 तथा सोनीपत और समालखां में एक-एक औद्योगिक प्लाॅट उपलब्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: