नयी दिल्ली 28 मई, भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जो शक्ति प्रदर्शन किया है उसके हिसाब से उसने एक लाख पन्द्रह हजार 720 मतों से अपनी हार स्वीकार कर ली है । भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि श्रीमती गांधी ने राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार तय करने के वास्ते विपक्षी दलों के नेताओं को दाेपहर के भोज पर बुलाया था । इसमें जितने दलों ने शामिल होकर जो शक्ति प्रदर्शन किया है उसके हिसाब से उन्होंने अपनी हार को भी प्रदर्शित किया है । आंकडे के अनुसार विपक्ष ने एक लाख 15 हजार 720 रिपीट 115720 मतों से अपनी हार स्वीकार कर ली है । यह पूछने पर कि भाजपा राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए विपक्ष के साथ सहमति बनायेगी तो सूत्रों कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए काफी वक्त है । आखिरकार विपक्ष ने इतनी जल्दबाजी क्यों दिखायी । सूत्रों ने कहा कि भाजपा अभी नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर देश भर में कार्यक्रम कर रही है जो 15 जून तक चलेंगे ।
रविवार, 28 मई 2017
विपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले ही हार मानी : भाजपा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें