कोलंबो. 12 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलंबो और वाराणसी के बीच आज सीधी उड़ान की घोषणा करते हुए कहा कि इससे तमिल लोगों को काशी विश्वनाथ के दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध हो पायेगी। श्री मोदी ने यहां अंतरराष्ट्रीय वैशाख समारोह में हिस्सा लेते हुए कहा,“मेरा मानना है कि श्रीलंका के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करने का यह अच्छा अवसर है। मुझे यह घोषणा करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि इस वर्ष अगस्त से एयर इंडिया कोलंबो से वाराणसी के बीच सीधी उड़ान का संचालन करेगा। उन्होंने कहा,“ कोलंबो और वाराणसी के बीच सीधी उड़ान से मेरे तमिल भाइयों और बहनों को काशी विश्वनाथ की भूमि वाराणसी की यात्रा करने में सुविधा होगी और वे काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पायेंगे।” उन्होंने कहा,“निवेश और कारोबार में श्रीलंका हमारा अहम सहयोगी है। समुद्री इलाकों की सुरक्षा करना काफी जरूरी है।”
शनिवार, 13 मई 2017
अब वाराणसी से कोलंबो के बीच सीधी उड़ान
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें