स्टेडियम का बेहतर रख रखाव पहली प्राथमिकता : गोयल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 मई 2017

स्टेडियम का बेहतर रख रखाव पहली प्राथमिकता : गोयल

priority-to-maintain-stadium-vijay-goyal
नयी दिल्ली ,12 मई, केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि उनके मंत्रालय की प्राथमिकता है कि भारतीय खेल प्राधिकरण के सभी स्टेडियम रख रखाव की दृष्टि से सर्वोत्तम बने रहें। गोयल शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम जाकर जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। उन्होंने यहां अपने औचक निरीक्षण के दौरान कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण को स्वच्छता के कार्य पर अधिक जोर देना होगा, केवल आयोजकों पर निर्भर रहना उचित नहीं। खेल मंत्री इन दिनों भारतीय खेल प्राधिकरण के विभिन्न स्टेडियमों में जा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं और खेल के प्रति महौल में कमियों का खुद जायजा ले रहे हैं। उन्होंने अब तक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नेशनल स्टेडियम, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल का निरीक्षण किया है और वहां के प्रशासकों से स्टेडियम में पाई गई कमियों को तुरंत दुरूस्त करने तथा मंत्रालय को रिपोर्ट भेजने को कहा। गोयल ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया जहां इस वर्ष एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने स्टेडियम के प्रमुख स्थानों में जाकर सुविधाओं और अन्य बातों का बारीकी से जायजा लिया। स्टेडियम के प्रशासकों ने जब खेल मंत्री को बताया कि बुकिंग की शर्तों के अनुसार स्टेडियम में विभिन्न सुविधाओं को सही रखने की जिम्मेदारी आयोजकों की बनती है। इसमें स्टेडियम की बुकिंग के बाद आयोजन के लिए कब्जा लेने से अंत तक स्टेडियम को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी आयोजकों की बनती है तो इस पर खेल मंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण को निर्देश दिया कि अब से वे केवल आयोजकों पर निर्भर न रहें और अपने प्रयासों से भी साफ-सफाई का कार्य करवाते रहें ताकि प्राधिकरण की छवि पर कोई आंच नहीं आए। उन्होंने कहा,“जब कभी स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय आयोजन किया जाता है तो खिलाड़ी, अधिकारी और दर्शक वहां की स्थिति और हमारे देश के बारे में अच्छी या बुरी राय लेकर जाते हैं। वे आयोजन से जुड़ी एजेंसियों की क्षमता पर भी राय बनाते हैं अत: स्टेडियमों का रख-रखाव पूरे वर्ष जारी रहना चाहिए न कि आयोजन के समय इस काम पर केवल ध्यान दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: