‘पाकिस्तानी सेना की हरकत का दिया जाएगा माकूल जवाबृ’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 मई 2017

‘पाकिस्तानी सेना की हरकत का दिया जाएगा माकूल जवाबृ’

proper-respond-will-be-given-to-pakistani-armys-actionनयी दिल्ली 01 मई, भारत ने नियंत्रण रेखा के निकट जम्मू-कश्मीर में दो भारतीय जवानों को शवों को क्षत-विक्षत करने की पाकिस्तानी सेना की हरकत को अमानवीय करार देते हुए आज कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा और इसका उपयुक्त जवाब दिया जाएगा। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि उसकी यह हरकत अमानवीय है। युद्ध के दौरान भी ऐसी हरकत नहीं की जाती है। पूरे देश को भारतीय सेना पर भरोसा है। सेना को जो प्रतिक्रिया करनी है, वह करेगी। उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। इस बीच, सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों की इस घृणित कार्रवाई का माकूल जवाब दिया जाएगा। सेना की उत्तरी कमान ने एक बयान जारी करके कहा कि पाकिस्तान की सेना ने ऐसी कार्रवाई की है, जो किसी भी सेना की ओर से किया जाना उचित नहीं है। पाकिस्तानी सैनिकों ने गश्त कर रहे दो भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत किये हैं। पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे की कार्रवाई की। सेना के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर नियंत्रण रेखा से लगते कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करके अग्रिम चौकियों पर राॅकेट तथा मोर्टारों से हमला किया और इसी दौरान भारतीय सीमा में 200 मीटर अंदर छिपी बैठी पाकिस्तान बार्डर एक्शन टीम (पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों की मिली जुली टीम) ने गश्त कर रहे भारतीय जवानों के दल पर घात लगाकर हमला किया। इसमें सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गये तथा जवान राजेन्द्र सिंह घायल हो गया। पाकिस्तानी सैनिकों ने शहीद हुए जवानों के शव क्षत-विक्षत कर दिये। 

कोई टिप्पणी नहीं: