प्लेआफ में स्टोक्स की कमी खलेगी : स्मिथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मई 2017

प्लेआफ में स्टोक्स की कमी खलेगी : स्मिथ

pune-will-miss-stokes-in-playoff-smith
पुणे, 14 मई, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में आसान जीत के बाद अब उनकी टीम को प्लेआफ में बेन स्टोक्स की कमी खलेगी। यह मुकाबला एक तरह से नाकआउट जैसा था लेकिन पुणे ने किंग्स इलेवन को 73 रन पर ढेर करके नौ विकेट से जीत दर्ज की। वह अब पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा जो अंकतालिका में शीर्ष पर रहा। स्मिथ ने कहा, ‘‘यह शानदार दिन था। गेंदबाजों ने शानदार भूमिका निभायी। हम पहले कुछ मैचों में उचित संयोजन की तलाश करते रहे। कुछ नये खिलाड़ी आये और अब हमारे पास अच्छी संतुलित टीम है। दूसरे स्थान पर रहना वास्तव में अच्छा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास स्टोक्स के एक दो विकल्प हैं। उसने अब तक बेहतरीन खेल दिखाया और हमारे लिये यह बड़ा नुकसान है। उम्मीद है कि अन्य खिलाड़ी उनकी भरपायी करने की कोशिश करेंगे। ’’ स्मिथ ने कहा कि टास ने आज की जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली रहे जो टास जीत गये। आज फैसला करना आसान था। शादरुल ठाकुर और जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी की। ’’ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने भी कहा कि इस महत्वपूर्ण मैच में टास गंवाना उनकी टीम को भारी पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘टास ने अहम भूमिका निभायी। कुछ दिनों की बारिश के बाद पिच में नमी थी। यह केवल परिस्थितियों का सही आकलन करने से जुड़ा था। हम शुरूआती झटकों से नहीं उबर पाये। हम पिछले पांच मैचों में चार में टास नहीं जीत पाये थे। दुर्भाग्य से आईपीएल में टास पर काफी कुछ निर्भर होता है। ’’

कोई टिप्पणी नहीं: