हॉलीवुड में भी काम करना चाहती है राधिका आप्टे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 29 मई 2017

हॉलीवुड में भी काम करना चाहती है राधिका आप्टे

radhika-apte-also-wants-to-work-in-hollywood-too
नई दिल्ली, 28 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे हॉलीवुड में भी काम करना चाहती है। राधिका आप्टे का कहना है कि वह सिर्फ हॉलीवुड या ब्रिटिश फिल्म उद्योग ही नहीं, बल्कि वैश्विक सिनेमा का हिस्सा बनना चाहती हैं। राधिका ने कहा , “मैं हॉलीवुड में काम करना पसंद करूंगी। मेरा सपना विश्व सिनेमा का हिस्सा बनना है। उम्मीद है, ऐसा होगा। ” राधिका ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि उन्हें ऐसा काम मिले जो महत्वाकांक्षी और चुनौतीपूर्ण हो। उन्होंने कहा, “मैंने ‘बदलापुर’, ‘हंटर’, ‘मांझी : द माउंटेन मैन’ और अब ‘पैडमैन’ जैसी व्यवसायिक फिल्मों में काम किया है। वाणिज्यिक और गैर-वाणिज्यिक के बीच एक महीन सी रेखा है। देश में महिलाओं के लिए काम बेहतर हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: