राम नाईक ने काशीनाथ सिंह एवं रतन सिंह को कैफी आज़मी अवार्ड से सम्मानित किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 मई 2017

राम नाईक ने काशीनाथ सिंह एवं रतन सिंह को कैफी आज़मी अवार्ड से सम्मानित किया

ram-naik-awarded-kaifi-azmi-ward
लखनऊ 10 मई, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने हिन्दी के प्रख्यात साहित्यकार डाॅ0 काशीनाथ सिंह एवं उर्दू के नामवर साहित्यकार डाॅ0 रतन सिंह को कैफी आज़मी अवार्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय कैफी आज़मी अकादमी लखनऊ के तत्वावधान में प्रख्यात शायर कैफी आज़मी की 15वीं पुण्य तिथि पर राज्यपाल नाईक ने स्व0 कैफी आज़मी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने 10 मई की विशेषता बताते हुये कहा कि इस दिन शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था तथा इसी दिन 1857 में देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत हुई थी। इसी दिन अकादमी द्वारा प्रख्यात शायर कैफी आज़मी की 15वीं पुण्य तिथि पर साहित्यकारों का सम्मान किया जाता है। श्री नाईक ने इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार डाॅ0 काशीनाथ सिंह एवं उर्दू के नामवर साहित्यकार डाॅ0 रतन सिंह को कैफी आज़मी अवार्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कैफी आज़मी साहब के व्यक्तित्व के बारे में बताना वास्तव में सूरज को चिराग दिखाने जैसा है। वे उर्दू शायरी में कैफी आज़मी के नाम से इतना मशहूर हुए कि उनके असली नाम सैय्यद अतहर हुसैन रिज़वी को कम ही लोग जानते हैं। कैफी साहब के नाम पर पुरस्कार देना सराहनीय है। यह गलत धारणा है कि उर्दू वर्ग विशेष की भाषा है।

कोई टिप्पणी नहीं: