मधुबनी : समाज सेवी सुशील मंडल की पुण्य तिथि मनी । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 21 मई 2017

मधुबनी : समाज सेवी सुशील मंडल की पुण्य तिथि मनी ।


  • उनके बताये पद चिन्हो पर चलना ही असली पुण्यतिथि : प्रखंड प्रमुख । 

remember-sushil-mandal-madhubaniअंधराठाढी/मधुबनी, समाज सेवी सुशील मंडल के चौथी पुण्यतिथि मंगलवार को उनके पैत्रिक गाव शिवा गांव में मनाया गया । इस अवसर पर स्थानीय प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि का शुभारंभ किया । उन्होने माल्यार्पण के वाद मौजूद लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि सुशीप वावू उपेक्षित वंचित लोगो को हमेशा आगे बढ़ाने के प्रति सजग रहते थे। समाज में समाजिक सदभाव और भाईचारगी के माहैल बनाने के प्रति प्रतिवद्ध रहते थे। उनके पद चिन्हो पर चलने से ही उनकी अशल पुण्यतिथि मानी जायेगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिठ अधिवक्ता व वरिठ राजद नेता व पूर्व जीप सदस्य हरिमोहन मंडल ने अपने उदगार व्यक्त करते हुये उनके याद में आश्रु बहाने लगे । पूरा माहैल गमगीन हो गया । समारोह को मृत्युउत्सव के रूप में मनाने का निर्णण लिया । अधिवक्ता व पूर्व मुखिया अतिकुर रहमान , इन्इ्रकान्त प्रसाद, प्रयाग लाल यादव ,देव किसून यादव , वद्री नारायण यादव, अरूण कुमार महतो ,नागेन्द्र लाल दास, दीपक टीवरेवाल, राजद अध्यक्ष जयबीर यादव, सुशील दास समेत दर्जनो र्वक्ताओ ने माल्यार्पण व उदबोधन किया ।    

कोई टिप्पणी नहीं: