बारहवीं के नतीजे 28 मई को घोषित होंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 27 मई 2017

बारहवीं के नतीजे 28 मई को घोषित होंगे

results-of-the-12th-standerd-will-be-announced-on-may-28
नयी दिल्ली 26 मई, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे 28 मई को घोषित किये जाएंगे, ग्रेस मार्क को जारी रखने के बारे में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को देखते हुए सीबीएसई की बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो अनिश्चितता का माहौल था, जो आज बोर्ड की इस एलान के साथ समाप्त हो गया। सीबीएसई ने आज देर शाम जारी विज्ञप्ति में आधिकारिक तौर पर यह घोषित कर दिया कि सीबीएसई के सभी क्षेत्रीय मंडल के बारहवीं के नतीजे रविवार को दोपहर से पहले आ जायेंगे। छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर अपने परीक्षा फल देख सकते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि परीक्षा के नतीजे बोर्ड के कार्यालय में उपलब्ध नहीं होंगे, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नतीजे प्राप्त करने के लिए बोर्ड के कार्यालय नहीं आयें

कोई टिप्पणी नहीं: