रॉबर्ट डाउनी जूनियर को प्रेरणा मानती हैं तापसी पन्नू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 15 मई 2017

रॉबर्ट डाउनी जूनियर को प्रेरणा मानती हैं तापसी पन्नू

robert-downey-considers-jr-to-be-inspired-by-tapasi-pannu
मुंबई. 15 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ,हॉलीवुड सुपरस्टार राबर्ट डाउनी जूनियर को प्रेरणा मानती हैं। तापसी ने कहा कि वह हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर से हाजिर जवाबी और हास्य की प्रेरणा लेना चाहती हैं। तापसी ने कहा, जब बात अच्छी, हाजिर जवाबी और हास्य की बात आती है, तो इस मामले में रॉबर्ट डाउनी मेरे प्रेरणा स्रोत हैं। ‘आयरन मैन’ जैसे अपने भड़कीलेपन और कौशल के मिश्रण के जरिए वह मेरा दिल जीत लेते हैं। गौरतलब है कि डायनी जूनियर अपने सुपर हीरो अवतार ‘आयरन मैन’ के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्हें ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ में सुपरहीरो के रूप में देखा जा चुका है। वह आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: होमकमिंग’ में सुपरहीरो की भूमिका में दिखेंगे। यह भारत में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट पर सात जुलाई को रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: