आयुष के अपोजिट कैटरीना को लांच करेंगे सलमान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 26 मई 2017

आयुष के अपोजिट कैटरीना को लांच करेंगे सलमान

salman-will-launch-katrina-in-ayush-s-opposite
मुंबई 25 मई, बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को इंडस्ट्री में लांच करने जा रहे हैं। सलमान अपने जीजा आयुष शर्मा को फिल्म ‘रात बाकी’ से लॉन्च करेंगे। इस फिल्म में आयुष के साथ कैटरीना कैफ काम करेंगी। पहले इस फिल्म को करण जौहर बनाने वाले थे लेकिन अब सलमान की प्रोडक्शन कंपनी इस फिल्म को बनायेगी। यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। फिल्म की पटकथा तैयार है। हालांकि अब तक यह तय नहीं हुआ है कि इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा। आयुष शर्मा बॉलीवुड में लॉन्च होने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए उन्होंने डांस और एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर रखी है। साथ ही आयुष अपनी बॉडी फिटनेस को लेकर वह सलमान खान से मदद ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: