पर्यावरण एवम जल संरक्षण रैली, जल स्टार ने निकाली रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 मई 2017

पर्यावरण एवम जल संरक्षण रैली, जल स्टार ने निकाली रैली

save-water-rally
पर्यावरणविद् एवं जल स्टार रमेश गोयल के नेतृत्व में राष्ट्रीय संस्था पर्यावरण-प्रेरणा तथा भारत विकास परिषद् की सिरसा शाखा द्वारा पर्यावरण एवम् जल संरक्षण रैली का आयोजन किया गया जिसमें आर के सीनीयर सैकेन्डरी स्कूल, विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा एस एस जैन व मा. विद्यालय के सैंकड़ों छात्र छात्राओं व नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।  टाउन पार्क सिरसा से चलकर गीता भवन मार्ग, हिसारिया बाजार, रोड़ी बाजार होती हुई नेहरु पार्क पर विसर्जित इस रैली को सीडीएलयू के कुलपति श्री विजय कायत ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जल बचेगा-जीवन बचेगा, पर्यावरण बचायेंगे-पेड़ हम लगायेंगे।पानी भी बचायेंगे- बिजली भी बचायेंगे, पाइप लगाकर फर्श न धोएं-गाड़ी पर हम जल न खोएं,, खुल्ले में कूड़ा-नहीं डालेंगे नहीं डालेंगे, कागज बचेगा-पेड़ बचेगा, आओ हम संकल्प करें- पेड़ जरूर लगाएंगे, टूंटी कभी न -खुल्ली छोड़ें , बूँद बूँद से - घट भरता है. जैसे नारो से शहर गूंज उठा और लोगों ने जगह जगह अभियान का अभिवादन किया।


मुख्य अतिथि श्री कायत ने दोनों संस्थाओं व श्री गोयल के मिशन भाव से कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि बच्चे इसमें स्वयं भी समझेंगे और घर परिवार व समाज के लोगों को भी समझायेंगे। रैली संयोजक रमेश गोयल, जो 8 वर्षों से मिशन रूप में पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति निरन्तर प्रयासरत हैं, ने कहा कि यदि अभी भी हम लापरवाह रहे तो आने वाली पीढ़ी को प्राकृतिक संसाधनों के लिए बहुत तरसना पडे़गा। जल के बिना जीवन की कल्पना करते हुए जल की कमी का एहसास करें और जल बर्बाद न करने का संकल्प करें। रैली के आयोजन व सफल बनाने में सर्वश्री जी.एस.मान, शिव कुमार मितल व अशोक गुप्ता का उन्होंने विशेष आभार व्यक्त किया। रैली में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि डा0 आर एस सागवान, आनन्द बियाणी, मक्खन लाल गोयल, डा0 गुलाब सिंह, दीपक शर्मा, सुरेन्द्र ग्रोवर, सुरेन्द्र जोशी, सुभाष शर्मा, कमल रेलन एडवोकेट, जिला जन सम्पर्क अधिकारी श्री    , मुकेश महता व सी.ए गोपाल बांसल सहित अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: