नयी दिल्ली 14 मई, छोटे पर्दे पर धूम मचाने के बाद थोड़े से समय में राजनीति में अलग मुकाम बनाने वाली केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 23 वर्ष पहले जी न्यूज के लिए अल्पकालिक संवाददाता के रूप में काम करती थीं। जी न्यूज एस्सेल समूह की एक ईकाइ है और इस समूह की स्थापना के 90 वर्ष पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जी न्यूज की ओर से खुलासा किया गया कि श्रीमती ईरानी ने अपने कैरियर के शुरूआती दिनों में इस खबरिया चैनल के लिए काम किया था। एस्सेल समूह के अनुसार श्रीमती ईरानी 1994 में गोवा से जी न्यूज के लिए स्ट्रिंगर के रूप में काम करती थी। समूह ने समारोह में हिस्सा लेने आये लोगों से आज श्रीमती ईरानी का इसी रूप में परिचय कराया। खुद श्रीमती ईरानी ने मंच पर आकर इसके लिए एस्सेल समूह के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने समूह के 90 वर्ष पूरा होने पर उसे शुभकामनाएं दी। समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे। श्रीमती ईरानी ने छोटे पर्दे पर अनेक धारावाहिकों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी । इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में अपनी राजनीतिक पारी शुरू की और मोदी सरकार के केन्द्रीय मानव संसाधन तथा विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली। बाद में मंत्रिमंडल में फेरबदल के समय उन्हें केन्द्रीय कपडा मंत्री बनाया गया।
सोमवार, 15 मई 2017

23 साल पहले जी न्यूज की स्ट्रिंगर थी स्मृति ईरानी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें