भ्रष्टाचारी है केजरीवाल . सजा मिलनी चाहिए : कपिल मिश्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 15 मई 2017

भ्रष्टाचारी है केजरीवाल . सजा मिलनी चाहिए : कपिल मिश्रा

corrupt-is-kejriwal-should-be-punished-kapil-mishra
नयी दिल्ली 14 मई, आम आदमी पार्टी से निलंबित विधायक और दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने आज कई सारे सबूतों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हाेंने जनता के साथ धोखा किया है इसके लिए उन्हें जेल की सजा मिलनी चाहिए। कई सारी फाइलों और दस्तावेजों के साथ मीडिया के सामने आए अपने अनशन के पांचवे दिन श्री मिश्रा ने इस मौके पर केजरीवाल सरकार के करोड़ों के लेन देन के बारे में ब्योरा रखा और बताया कि किस प्रकार फर्जी कंपनियों से लेन-देन किया गया। किस तरह से फर्जी कंपनियों से पार्टी ने चंदा जुटाया और इसकी जानकारी चुनाव आयोग और आयकर विभाग से छिपाई गई। उन्होंने कहा कि उनके बार-बार पूछने के बावजूद श्री केजरीवाल और न ही उनकी पार्टी उन पांच मंत्रियों विदेश यात्राओं की जानकारी दे रही है जिसमें सरकारी धन का इस्तेमाल किया गया । उन्होंने कहा कि यह सारा खेल हवाला का है और कालाधन को सफेद करने का है। श्री मिश्रा ने कहा कि 2013-14 को पार्टी के खाते में जो पैसा था उसका हिसाब किताब चुनाव आयोग से छिपाया गया। चंदे के हिसाब का ब्योरा पार्टी की वेबसाइट पर नहीं दिया गया। यहां तक की पार्टी के कार्यकर्ताओं से सच काे छुपाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: