गोरखपुर 13 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था में अपेक्षित सुधार दिख रहा है और छिटपुट अापराधिक घटनाओं पर भी अगले कुछ महीनों में अंकुश लग जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पत्रकारों से कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों का मनोबल बढा हुआ था और माहौल बदलने में थोडा समय लगता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है और जो कुछ छिट पुट अपराधिक घटनायें हो रही हैं उन पर भी कुछ महीनों में अंकुश लग जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इसे लेकर सख्त रवैया अपना रहा है। उन्हें यह निर्देशित किया गया है कि आम जनमानस को कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्त हिदायत दी गयी है कि वह सख्त तो हों लेकिन ब्रिटिश पुलिस की तरह नहीं। श्री योगी ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सचेत किया है कि पुलिस की संवेदनशीलता का गलत फायदा नहीं उठाने दिया जायेगा। ऐसे तत्वों के लिए प्रदेश में अब कोई जगह नहीं है इसे वह पूरी तरह से समझ लें। अपराधियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
रविवार, 14 मई 2017

उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों में छिटपुट अपराधों पर भी लग जायेगा अंकुश: योगी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें