उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों में छिटपुट अपराधों पर भी लग जायेगा अंकुश: योगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 14 मई 2017

उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों में छिटपुट अपराधों पर भी लग जायेगा अंकुश: योगी

sporadic-crimes-will-be-restrainted-in-up-after-some-months-yogi
गोरखपुर 13 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था में अपेक्षित सुधार दिख रहा है और छिटपुट अापराधिक घटनाओं पर भी अगले कुछ महीनों में अंकुश लग जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पत्रकारों से कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों का मनोबल बढा हुआ था और माहौल बदलने में थोडा समय लगता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है और जो कुछ छिट पुट अपराधिक घटनायें हो रही हैं उन पर भी कुछ महीनों में अंकुश लग जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इसे लेकर सख्त रवैया अपना रहा है। उन्हें यह निर्देशित किया गया है कि आम जनमानस को कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्त हिदायत दी गयी है कि वह सख्त तो हों लेकिन ब्रिटिश पुलिस की तरह नहीं। श्री योगी ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सचेत किया है कि पुलिस की संवेदनशीलता का गलत फायदा नहीं उठाने दिया जायेगा। ऐसे तत्वों के लिए प्रदेश में अब कोई जगह नहीं है इसे वह पूरी तरह से समझ लें। अपराधियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: