कोलंबो, 29 मई, श्रीलंका में बचावकर्ताओं ने भूस्खलन के मलबे में दबे और शव निकाले जिसके साथ ही मृतक संख्या 164 हो गयी। श्रीलंका में बीते 14 वषरें के दौरान हुयी सबसे भयानक और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। आपदा प्रबंधन केन्द्र ने बताया कि 104 लोग अभी भी लापता हैं जबकि 88 अस्पताल में भर्ती है। गुरूवार रात से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण आयी बाढ़ के कारण दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में करीब पांच लाख लोगों को अपना घर छोड़ने पर विवश होना पड़ा। पुलिस ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सहायता लेकर जा रहा था श्रीलंकाई वायुसेना का हेलीकॉप्टर एमआई-17 दक्षिणी गाले जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आकस्मिक बाढ़ और धरती धंसने जैसी आपदाओं से बुरी तरह प्रभावित 14 जिलों में से गाले सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। हेलीकॉप्टर हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने एमआई 17 के स्क्वाड्रन लीडर भानुका देलगौडा को फोन कर उन्हें उनकी बहादुरी के लिए बधाई दी। पुलिस ने बताया कि खराब मौसम के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया था। शनिवार को श्रीलंका वायुसेना के एक अधिकारी वाईएमएस यपराटने :37: की गाले जिला में राहत अभियान चलाने के दौरान उस समय मौत हो गयी जब वह हेलीकॉप्टर से गिर गये थे। तूफान ‘मोरा’ के तेज होने और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते अगले दो दिनों में और बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार, 30 मई 2017
श्रीलंका बाढ़ : बचाव अभियान जारी, मृतकों का आंकड़ा 164 तक पहुंचा
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें