गन्ने का लाभकारी मूल्य बढाकर 255 रूपये प्रति क्विंटल किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 25 मई 2017

गन्ने का लाभकारी मूल्य बढाकर 255 रूपये प्रति क्विंटल किया गया

sugarcane-price-increased-to-255-rupees-per-quintal
नयी दिल्ली 24 मई, सरकार ने वर्ष 2017..18 के लिए गन्ने का लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 10.6 प्रतिशत बढाकर 255 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है जिससे चीनी का मूल्य बढ सकता है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुयी बैठक में यह निर्णय किया गया । वर्ष 2016..17 के दौरान गन्ने का एफआरपी 230 रूपये प्रति क्विंटल था । वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संवाददाता सम्मेलन में मंत्रिमंडल के निर्णयों की जानकारी देतें हुए बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2017..18 में गन्ने के लाभकारी मूल्य में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि कर 255 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है । सरकार के इस निर्णय से चीनी का मूल्य बढने की संभावना है । इससे देश के गन्ना की खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: