तेजस एक्सप्रेस किराया: रेलवे बोर्ड ने दिन में दरें तय कीं, रात में बदलीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 मई 2017

तेजस एक्सप्रेस किराया: रेलवे बोर्ड ने दिन में दरें तय कीं, रात में बदलीं

tejas-express-fare-railway-board-fixed-fare-in-the-day-changed-overnight
नयी दिल्ली 20 मई, देश की पहली हाईटैक सुपरफास्ट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 22 मई से मुंबई से गोवा के करमाली स्टेशन के लिये रवाना होगी। हवाई जहाज़ की टक्कर वाली सुविधाओं से लैस इस गाड़ी का किराया तय करने को लेकर रेलवे बोर्ड में दिन भर मशक्कत होती रही और एक बार दरें तय करने के बाद रात में उसे बदल दिया गया। अब तेजस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियों की तुलना में करीब नौ से दस प्रतिशत अधिक होगा। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उद्घाटन सेवा में ट्रेन संख्या 02119 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से मंगलवार अपराह्न 15.25 बजे रवाना होगी और दादर, ठाणे, पनवेल और कुदाल स्टेशनों पर ठहरते हुए रात 12 बज कर 35 मिनट पर करमाली पहुंचेगी। सूत्रों ने बताया कि गैर मानसून दिनों में यह गाड़ी सोमवार एवं गुरुवार छोड़ कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी जबकि मानसून दिनोंं में यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलेगी। गाड़ी में एक एग्ज़ीक्यूटिव श्रेणी और 12 चेयरकार कोच होंगे। सूत्रों के अनुसार तेजस में प्रीपेड भोजन की प्रणाली शुरू की जा रही है। यानी टिकट बुक करते वक्त यात्री से पूछा जायेगा कि क्या वह गाड़ी में उपलब्ध चाय, नाश्ता या भोजन की सुविधा लेना चाहता है या नहीं। गाड़ी में राजधानी, शताब्दी एवं अन्य प्रीमियम ट्रेनों की तर्ज पर शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों प्रकार का भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। सूत्रों के अनुसार प्रीपेड खान पान की सेवा के विकल्प काे नहीं चुनता है तो उसके मूल्य को किराये की राशि कम कर दिया जायेगी। यदि गाड़ी में सवार होने के बाद कोई यात्री खानपान सेवा का उपभोग करना चाहे तो उपलब्ध होने की दशा में भाेजन के मूल्य के साथ पचास रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर ले सकता है। सूत्रों ने बताया कि गाड़ी का किराया छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से करमाली के बीच किराया एग्ज़ीक्यूटिव श्रेणी में खानपान सहित 2740 रुपये और बिना भोजन के 2585 रुपये होगा जबकि चेयरकार के लिये किराया भोजन सहित 1310 रुपये और बिना भोजन के 1185 रुपये होगा। उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड में तेजस के किरायाें को तय करने को लेकर आज दिनभर माथापच्ची चली और दिन में एक बार तेजस की किराया दरें निर्धारित करने के बाद आज रात में उसे बदल दिया गया। दिन में रेल अधिकारियों ने बताया था कि तेजस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में बीस प्रतिशत अधिक होगा लेकिन रात में घोषित नये किराये में यह अंतर महज नौ से दस प्रतिशत अधिक दिखा।

कोई टिप्पणी नहीं: