ठग्स ऑफ हिंदोस्तान किसी हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित नहीं : आमिर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 मई 2017

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान किसी हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित नहीं : आमिर

thugs-of-hindostan-is-not-inspired-by-any-hollywood-movie-aamir
मुंबई, 22 मई, बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ से प्रेरित नहीं है। बॉलीवुड निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ निर्देशित करने जा रहे हैं। यह फिल्म यशराज बैनर तले बनायी जायेगी। फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका होगी। यह पहली बार होगा जब अमिताभ और आमिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आयेंगे। चर्चा है कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ से प्रेरित है। लेकिन आमिर खान ने इसका खंडन किया है। आमिर ने कहा, ‘यह फिल्म किसी दूसरी फिल्म से प्रेरित नहीं है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी अलग है। सैकड़ों एक्शन एडवेंचर फिल्में हैं। ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन'’ है, ‘इंडियाना जोन्स’ है और ऐसी ही कई अन्य फिल्में हैं। ये सभी एक्शन एडवेंचर फिल्में हैं। हमारी फिल्म भी एक्शन एडवेंचर फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी बिल्कुल अलग है। यहां तक कि मेरी फिल्म के किरदार भी अलग हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता से पूर्व ब्रिटिश के ज़माने के ठगों की है। यह फिल्म मेडोव्स टेलर की क़िताब ‘कन्फेशन ऑफ़ अ ठग’ पर आधारित है जो साल 2018 की दिवाली के आसपास रिलीज़ होगी। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: