मुंबई, 22 मई, बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ से प्रेरित नहीं है। बॉलीवुड निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ निर्देशित करने जा रहे हैं। यह फिल्म यशराज बैनर तले बनायी जायेगी। फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका होगी। यह पहली बार होगा जब अमिताभ और आमिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आयेंगे। चर्चा है कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ से प्रेरित है। लेकिन आमिर खान ने इसका खंडन किया है। आमिर ने कहा, ‘यह फिल्म किसी दूसरी फिल्म से प्रेरित नहीं है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी अलग है। सैकड़ों एक्शन एडवेंचर फिल्में हैं। ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन'’ है, ‘इंडियाना जोन्स’ है और ऐसी ही कई अन्य फिल्में हैं। ये सभी एक्शन एडवेंचर फिल्में हैं। हमारी फिल्म भी एक्शन एडवेंचर फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी बिल्कुल अलग है। यहां तक कि मेरी फिल्म के किरदार भी अलग हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता से पूर्व ब्रिटिश के ज़माने के ठगों की है। यह फिल्म मेडोव्स टेलर की क़िताब ‘कन्फेशन ऑफ़ अ ठग’ पर आधारित है जो साल 2018 की दिवाली के आसपास रिलीज़ होगी। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
मंगलवार, 23 मई 2017

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान किसी हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित नहीं : आमिर
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें