बच्चों के साथ काम करना था चुनौतीपूर्ण: नवीन अग्रवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 मई 2017

बच्चों के साथ काम करना था चुनौतीपूर्ण: नवीन अग्रवाल

to-work-with-children-is-a-challenge
नयी दिल्ली 01 मई , बेटी बचाआे और बेटी पढाओ’ जैसे गंभीर विषय पर बनी फिल्म ‘बावली’ के निर्देशक नवीन अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के साथ काम करना काफी चुनौतीपूर्ण था। यहां फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर यूनीवार्ता से खास बातचीत में नवीन अग्रवाल ने कहा कि बच्चों पर फिल्म बनाना काफी चुनौती का काम होता है लेकिन हमने बाल कलाकारों का पूरा ख्याल रखा था आैर सेट पर उनके लिये विशेष इंतजाम किया। उन्होंने कहा, “हमने फिल्म की शूटिंग बच्चों की सुविधा के अनुसार की है। जब वह सहज होते थे तभी हम शूट करते थे। सेट पर उनके खेलने और आराम करने का भी इंतजाम रहता था। बच्चों के साथ हमें काफी धैर्य रखना होता था।” उन्होंने कहा कि फिल्म की निर्माता प्रेरणा अग्रवाल के साथ मिलकर उन्होंने बच्चों के साथ काफी थियेटर किया है, वह अनुभव यहां काम आया। प्रेरणा ने कहा कि जिस दिन फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, उसी दिन नोटबंदी की घोषणा हो गयी जिसके कारण फिल्म निर्माण में थोड़ी समस्या भी हुई लेेकिन मुश्किल समय में फिल्म से जुड़ी टीम ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा, “इस विषय पर डॉक्यूमेंट्री तो बहुत बनीं है लेकिन पहली बार हमने ही फिल्म बनाने का साहस किया है।” स्कूली बच्चों के गर्मी की छुट्टियों के दौरान रिलीज होने वाली इस फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, “इस फिल्म को बनाने का मेरा मकसद पैसा कमाना नहीं ‘बेटी बचाआे और बेटी पढ़ाओ’ आैर बाल श्रम जैसे मुद्दे पर लोगों को जागरूक करना है। इस फिल्म को फिल्म फेस्टिवल में ले जाने की योजना है। बच्चों से जुड़ी इस फिल्म में गंभीर विषय के साथ हास्य व्यंग्य भी है।”

कोई टिप्पणी नहीं: