अर्थ देखकर अभिभूत हो गयी थी विद्या बालन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 7 मई 2017

अर्थ देखकर अभिभूत हो गयी थी विद्या बालन

vidya-was-overwhelmed-after-watching-earth
मुंबई, 06 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म अर्थ देखकर अभिभूत हो गयी थी। विद्या बालन ने उन लम्हों को याद किया, जब वह वर्ष 1982 में प्रदर्शित शबाना आजमी और स्मिता पाटिल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘अर्थ’ को देखने के बाद अभिभूत हो गई थीं। उन्होंने कहा , “मुझे फिल्म का वह दृश्य बेहद पसंद आया जब फिल्म के अंत में महिला यह कहते हुए चली जाती है कि ‘अगर मैंने यह किया होता तो क्या तुम मुझे स्वीकार करते?’ वह कहता है ‘नहीं’ और वह चली जाती है। इस दृश्य ने मुझे बेहद प्रभावित किया था। मैंने वैसा दृश्य कभी नहीं देखा था। ” उन्होंने कहा, “एक ही बार फिल्म देखने के बाद मुझे उसके संवाद याद हो गए थे। मुझे फिल्म के दृश्य याद थे, इसलिए पढ़ाई के दौरान मैं अपनी दोस्त की छत पर पढ़ने के लिए जाती थी, लेकिन असल में मैं वहां ‘अर्थ’ के दृश्यों को निभाती थी।

कोई टिप्पणी नहीं: