टैंकर घोटाला : एसीबी ने सरकारी लेखा परीक्षक की राय मांगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 26 मई 2017

टैंकर घोटाला : एसीबी ने सरकारी लेखा परीक्षक की राय मांगी

water-tanker-scam-delhi
नयी दिल्ली, 25 मई, दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा :एसीबी: ने कथित 400 करोड़ रपये के पानी टैंकर घोटाले में अपनी जांच के संबंध में सरकार के शीर्ष लेखा परीक्षक की राय मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय राजस्व, महालेखाकार से पूछा गया है कि पानी के करीब 400 टैंकर खरीदने के लिए क्या नियमों की अवहेलना की गई। एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा ने इसकी पुष्टि की लेकिन विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया। एसीबी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुई इस घोटाले की जांच कर रही है। एजेंसी ने दिल्ली के बख्रास्त मंत्री कपिल मिश्रा से पूछताछ की। कपिल ने ‘‘घोटाले’’ से संबंधित कुछ दस्तावेजों के साथ एसीबी का रूख किया था। कपिल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टैंकर घोटाले की जांच को ‘‘प्रभावित’’ करने की कोशिश की थी। एसीबी ने इस मामले में गत सप्ताह केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार से भी पूछताछ की थी। एसीबी अधिकारियों ने गत वर्ष अगस्त में टैंकर घोटाले में कथित संलिप्तता के चलते दीक्षित से भी ‘‘पूूछताछ’’ की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: