महिला ने विमान में दिया बच्चे को जन्म - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मई 2017

महिला ने विमान में दिया बच्चे को जन्म

women-give-birth-in-plane
लंदन, 13 मई, एमिरैट्स एयरलाइंस की दुबई से पेरिस जा रही फ्लाइट में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। ब्रितानी अखबार डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, शुक्रवार को उड़ान संख्या ए380 में उड़ान के दौरान ही एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके बाद उसने विमान में ही बच्चे को जन्म दिया। विमान को चिकित्सा आपातकाल की स्थिति में रास्ते में साइप्रस के लर्नाका हवाई अड्डे पर उतारा गया और जच्चा-बच्चा को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि दोनों स्वस्थ हैं। बच्चे के जन्म के बाद साइप्रस हवाई अड्डे ने ट्वीट कर कहा “कहते हैं कि अच्छी चीजें छोटे आकार में आती हैं। हमें आज लर्काना हवाई अड्डे पर एक सुखद आश्चर्य प्राप्त हुआ। ए380 के साथ एक बच्चा आया है। ” महिलाओं को 29 सप्ताह के गर्भ के बाद हवाई यात्रा के लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र देना होता है जिसमें यह लिखा होना चाहिये कि गर्भ सामान्य है। इस पर यह भी लिखा होना चाहिये कि वे किस तारीख तक हवाई यात्रा कर सकती हैं। जुड़वाँ या ज्यादा बच्चों के गर्भस्थ होने की स्थिति में 32 सप्ताह के बाद हवाई यात्रा की अनुमति नहीं होती है जबकि एक मात्र बच्चा गर्भ में होने की स्थिति में 36 सप्ताह के बाद एयरलाइंस के चिकित्सकों द्वारा यात्रा के लिए फिट करार दिये जाने के बाद ही यात्रा की अनुमति होती है। शुक्रवार के मामले में अभी यह ज्ञात नहीं है कि महिला कितने सप्ताह की गर्भवती थी।

कोई टिप्पणी नहीं: